मुख्यमंत्री ने जेईई में सफल होने पर मनरेगा श्रमिक के पुत्र नितिन को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर जेईई एडवांस परीक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग में 499वीं रैंक प्राप्त करने वाले धौलपुर के मनरेगा श्रमिक के बेटे श्री नितिन जाटव ने मुलाकात की।

श्रीमती राजे ने आर्थिक अभावों के बीच यह उपलब्धि प्राप्त करने पर श्री नितिन जाटव और उनके पिता श्री बनवारी लाल जाटव को बधाई दी। उन्होंने श्री नितिन की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिले के छोटे से गांव पिपहेरा के श्री नितिन कुमार जाटव शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करते हुए कक्षा 12 में 82 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और इस वर्ष जेईई में सफलता प्राप्त की। श्री नितिन के पिता नरेगा श्रमिक हैं।

जयपुर, 16 जून 2016