मुख्यमंत्री शुक्रवार से सीकर के चार दिवसीय दौरे पर

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार से सीकर जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगी।

श्रीमती राजे शुक्रवार सुबह जयपुर से रवाना होकर सीकर जिले के पाटन पहुंचेंगी, जहां जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी। श्रीमती राजे शनिवार को नीम का थाना में शहीद श्री सुनील यादव की प्रतिमा अनावरण तथा विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ-लोकार्पण करेंगी। इसी दिन वे संतोषपुरा, खण्डेला में जनसंवाद करेंगी।

मुख्यमंत्री रविवार को दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जनसंवाद करेंगी। श्रीमती राजे सोमवार को श्रीमाधोपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी। उनका सोमवार शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जयपुर, 5 अप्रैल 2018