मुख्यमंत्री की सिपाही हेतराम गोदारा की शहादत पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन में बीकानेर जिले के सोनियासर निवासी 34 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही श्री हेतराम गोदारा के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि शहीद हेतराम ने देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 2 अप्रेल 2018
