मुख्यमंत्री की श्री जगमाल सांसी के निधन पर संवेदना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान विमुक्त घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जगमाल सांसी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है।

श्रीमती राजे ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. जगमाल वंचित वर्ग के एक सजग प्रतिनिधि थे और वे पिछड़े तबकों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये परमपिता परमेश्वर से कामना की है।

जयपुर, 3 जून 2017