मुख्यमंत्री ने किया कैनरा बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कैनरा बैंक की प्रदेश में पहली मोबाइल एटीएम वैन का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग के दौर में मोबाइल एटीएम वैन प्रारम्भ करने की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। बैंक प्रशासन इस दिशा में और नवाचार कर लोगों को कैशलेस इकॉनोमी से जोडे़ं।

श्रीमती राजे ने मोबाइल एटीएम वैन से स्वयं एटीएम कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाले। उन्होंने बैंक अधिकारियों से इस वैन के बारे में जानकारी भी ली। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कैनरा बैंक की प्रदेश में यह पहली मोबाइल एटीएम वैन है। जीपीआरएस आधारित यह वैन ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को एटीएम के जरिए कैश उपलब्ध करवाएगी। साथ ही मेले या अन्य अवसरों पर भी यह वैन लोगों को पैसे निकालने में मदद करेगी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओपी मीना, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पीएस मेहरा, कैनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री उमेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 16 जनवरी 2017