प्रधानमंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर श्रीमती राजे को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली, केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने भी श्रीमती राजे को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री को केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री विजय गोयल, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सी.आर. चौधरी, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री श्री पी.पी. चौधरी, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ सहित विभिन्न केन्द्रीय नेताओं ने भी बधाई दी।

श्रीमती राजे को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री रमनसिंह, झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस, पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल श्रीमती किरण बेदी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।

विधानसभा में पूरे सदन की ओर से बधाई

विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री को विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने पूरे सदन की ओर से जन्मदिन की बधाई दी। प्रतिपक्ष के नेता श्री रामेश्वर डूडी ने भी मुख्यमंत्री को समूचे प्रतिपक्ष की ओर से बधाई दी। श्री डूडी ने श्रीमती राजे के दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के लिए अच्छे से अच्छे काम करें। प्रतिपक्ष की ओर से वरिष्ठ विधायक श्री प्रद्युम्नसिंह, श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, श्री विश्वेन्द्र सिंह, श्री गोविन्द डोटासरा, श्री बृजेन्द्र ओला, श्री भंवरलाल शर्मा आदि ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।

इससे पहले विधानसभा पहुंचते ही मुख्यमंत्री को राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्यों, सांसदों तथा विधायकों ने भी जन्मदिन की बधाई दी।

जयपुर, 8 मार्च 2017