एसबीसी आरक्षण मामले में अपील करेंगे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुर्जर एवं अन्य समाज को आश्वस्त किया है कि एसबीसी आरक्षण के मामले में राज्य सरकार ने जो निर्णय किया है, उससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। राज्य सरकार इस मामले में अपील करेगी।

श्रीमती राजे रविवार को अपने राजकीय निवास पर आए गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुर्जरां सहित सभी संबंधित समाज के लोग सरकार पर विश्वास रखें, उनके हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। सरकार उनके हितों का पूरा ख्याल रखेगी।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में श्री फतेहसिंह डोई को सदस्य बनाए जाने के लिए श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री जवाहर सिंह बेढम, श्री महेन्द्र सिंह खेड़ला, श्री फतेहसिंह डोई, श्री प्रहलाद अवाना, श्री पृथ्वीसिंह चौहान, एडवोकेट पदमसिंह डोई, श्री कैलाश धाबाई, श्री हरचंद पटेल सहित सवाई माधोपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा आदि जिलों से आए गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे।

जयपुर, 11 दिसम्बर 2016