रक्षा की भावना का पर्व है रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन (18 अगस्त) के पवित्र त्यौहार पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार न केवल भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है, बल्कि यह नारी की अस्मिता और उसके विश्वास का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें स्त्री के सम्मान के प्रति वचनबद्ध करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तीकरण के प्रति कृत संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने अपील की कि रक्षाबंधन के पर्व पर हर पुरूष यह संकल्प ले कि वह प्रत्येक महिला का सम्मान करेगा। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में रक्षा का भाव होना चाहिए ताकि वह न केवल मानव जाति बल्कि प्रकृति की भी सुरक्षा के प्रति सचेत हो।
जयपुर, 17 अगस्त 2016
