राज्य की फ्लैगशिप योजनाआें पर प्रस्तुतीकरण राजस्थान में हो रहा है अच्छा काम – केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री

केन्द्रीय शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने राजस्थान में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इन योजनाओं के जरिए राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के दूरदर्शी विजन का ही परिणाम है कि बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर राजस्थान नया निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

श्री नायडू मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों तथा नवाचारों का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद कहा कि वाकई राजस्थान में बहुत अच्छा काम हो रहा है।

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने राजस्थान में चल रहे पट्टा वितरण अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आमजन से जुड़ा हुआ महत्त्वपूर्ण कार्य है, जिसे राजस्थान में अच्छे तरीके से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए कहा कि यह अभियान सामाजिक सहभागिता का एक अनूठा उदाहरण है। अन्य राज्य भी इससे प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे नवाचारों तथा कौशल विकास के लिए हो रहे उल्लेखनीय कार्यों की जमकर तारीफ की।

श्री नायडू ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्लेटफार्म, विशेषकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को सराहा। उन्होंने कहा कि आमजन को घर बैठे समस्या का समाधान उपलब्ध कराने का यह अच्छा माध्यम है। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करने का सुझाव दिया। उन्होंने अन्नपूर्णा भण्डार, राजश्री योजना, भामाशाह योजना, ग्रामीण गौरव पथ सहित अन्य योजनाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विकास की गति को और बढ़ाकर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जाएं ताकि अंत्योदय की परिकल्पना वास्तविक रूप में साकार हो सके।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह कार्ड, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, न्याय आपके द्वार एवं पट्टा वितरण अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को आमजन का अभियान बनाया गया है, जिसके माध्यम से करीब 21 हजार गांवों को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। अभियान के पहले चरण में 3 हजार 529 गांवों में 96 हजार जल संग्रहण ढांचे बनाये गये थे। उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर, 2016 से अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जिसमें 4213 गावों में 1.38 लाख जल संरक्षण कार्य किये जायेंगे।

बैठक में शॉर्ट फिल्म ‘‘राजस्थान हर चेहरे पर ला रहा है मुस्कान’’ के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रभावी तरीके से दिखाया गया। प्रस्तुतीकरण में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे एवं ग्रामीण गौरव पथ की प्रगति, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से गरीबों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाआें की पहुंच के बारे में भी बताया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में किये जा रहे नवाचारों, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये आरओ प्लान्ट्स स्थापित करने एवं फोर वाटर कन्सेप्ट जैसे अभियानों की जानकारी ऑडियो विजुअल क्लिप एवं स्लाइड़ शो के माध्यम से दी गई।

इस बैठक में राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 23 मई 2017