मुख्यमंत्री ने मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सीनियर सैकेण्डरी कला वर्ग परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने राजे ने कला वर्ग की प्रोविजनल मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी श्वेता चैबे, द्वितीय स्थान पर रही कुमारी किरण पंवार तथा तृतीय स्थान पर रही कुमारी सिमरन अग्रवाल सहित मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
जयपुर, 01 जून 2015
