गौसेवा संगठनों और गुर्जर समाज ने व्यक्त किया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए गौशाला संचालकों, गौसेवा संगठनों तथा गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडलों ने राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

श्रीमती राजे का स्वागत करते हुए गौशाला संचालकों ने कहा कि प्रत्येक जिले में एक नंदी गौशाला को गौसरंक्षण एवं संवर्धन निधि से 50 लाख तक के अनुदान, रजिस्टर्ड गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, गौशालाओं को पशु आहार के लिए तीन महीने की सहायता को दोगुना कर छह महीना करने जैसी घोषणाएं बजट में कर राज्य सरकार ने गौसेवा के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा गौसंरक्षण एवं गौसंवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदेशभर से आए गौसेवा संगठनों ने मुख्यमंत्री को अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया।

गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भीलवाड़ा के मालासेरी में भगवान देवनारायण के पैनोरमा सहित समाज के उत्थान की दिशा में की गई बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। गुर्जर समाज के काश्तकारों ने जनवरी 2012 तक लम्बित 2 लाख कृषि कनेक्शन अगले वर्ष ही दिये जाने तथा अल्पकालीन फसली ऋण में 50 हजार तक के कर्ज़ें की एकबारीय माफी की घोषणा के लिए भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी, विधानसभा में मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, विधायक श्री रामलाल गुर्जर सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जयपुर, 21 फरवरी 2018