मुख्यमंत्री ने किया मौके पर ही समस्या का समाधान, मुंडावर में गाइनेकोलॉजिस्ट लगाने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों की मांग पर मुंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गाइनेकोलॉजिस्ट लगाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शनिवार को शाहजहांपुर में मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कर रही थीं। इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर श्रीमती राजे ने तुरन्त ही प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता से मोबाईल पर वार्ता कर स्त्री रोग विशेषज्ञ लगाने के निर्देश दिए।

जयपुर/अलवर, 4 नवम्बर 2017