झुंझुनूं जिले में होंगे 910 करोड़ के सड़क विकास कार्य, राजगढ़ वाया पिलानी हरियाणा सीमा तक सड़क बनेगी दो लेन

पिलानी में सर्वसमाज के साथ मुख्यमंत्री का जनसंवाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने घोषणा की है कि झुंझुनूं जिले में 910 करोड़ रुपये के सड़क विकास कार्य करवाए जायेंगे। उन्होंने 164 करोड़ रुपये की लागत से राजगढ़ वाया पिलानी हरियाणा सीमा तक 54 किलोमीटर लम्बाई वाली सड़क के दोहरीकरण की भी घोषणा की। इस सड़क निर्माण में 10 मीटर चौड़ी दो लेन सड़क मय पेव्ड़ शोल्डर शामिल है। पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से इस सड़क के दोहरीकरण की मांग की जा रही है, जिसे पूरा कर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इसके लिए उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम से ही सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान से फोन पर बात कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

गायों के लिए किया दान


दायें हाथ से दान करो तो
बायें को पता न चले
~सीएम

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार को जब झुन्झुनूं जिले के पिलानी में जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं तो उनकी नजर सभा भवन के बाहर लगे गौशाला पिलानी के दान पात्र पर पड़ी। यह देखते ही मुख्यमंत्री एकाएक रूक गइंर् और दान पात्र में गायों के लिए दान राशि डाली। जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे से दान की राशि के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्करा कर सहज भाव में सिर्फ इतना ही कहा कि गौमाता की सेवा ईश्वर की सेवा है। दाएं हाथ से दान करो तो बाएं हाथ को पता नही चलना चाहिए कि कितनी राशि दान की।

इसके अलावा झुंझुनूं से चिड़ावा तक 45 करोड़ रुपये की लागत से करीब 32 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण और 116.31 करोड़ की लागत से करीब 28 किमी लम्बी फतेहपुर-झुंझुनूं दो लेन सड़क निर्माण की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। श्रीमती राजे ने कहा कि सीकर-झुंझुनूं तथा चिड़ावा-लुहारू तक 401.47 करोड़़ की लागत से 95 किमी फोर लेन सड़क, 23 करोड़ की लागत से 13 किमी खेतड़ी-सिंघाना सड़क, 4 करोड़ की लागत से 5 किमी संगीरा सर्किल से मोड़ा पहाड़ रोड, 10 करोड़ की लागत से 19 किमी मण्डावा-बिसाऊ सड़क, 3 करोड़ की लागत से 7 किमी मलसीसर-मंड्रेला सड़क, 4 करोड़ की लागत से 3 किमी पिलानी बाईपास, 37.41 करोड़ की लागत से 65 किमी ग्रामीण गौरव पथ तृतीय फेज के 65 काम, 29 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों के 165 किमी के सुदृढ़ीकरण तथा पीएमजीएसवाई योजना में 73 करोड़ की लागत के 112 किमी सड़कों के अपग्रेडेशन के काम करवाए जायेंगे। ये घोषणाएं मुख्यमंत्री ने पिलानी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में की।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद किया।

सड़कों के गड्ढों को तुरंत ठीक कर टै्रफिक व्यवस्था सुचारू करें

मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज लाइन तथा बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए सड़कों पर खुदाई करने के बाद उन्हें दुरस्त नहीं करने से नागरिकों को होने वाली असुविधा को गंभीरता से लिया है। ऐसी शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने आरयूआईडीपी सहित अन्य विकास एजेंसियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे सड़कों पर खोदे गये गड्ढों को तुरंत ठीक कर टै्रफिक व्यवस्था सुचारू करवाएं।

अधिकारियों की टीम को मौके पर भेज वीडियोग्राफी करवाई

श्रीमती राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा कस्बे में आरयूआईडीपी द्वारा की गई सड़कों की खुदाई पर मुख्यमंत्री सख्त नाराज हुईं और बैठक से ही अधिकारियों की एक टीम को मौके पर जाकर खोदी गई सड़क की वीडियोग्राफी करवाकर तुरंत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन तथा बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए कोई भी सड़क जिला कलक्टर की जानकारी और अनुमति के बिना नहीं खोदी जाए।

खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितता की तुरंत जांच

जनसंवाद में अडूका गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि गांव का सरपंच मोहनलाल शर्मा ही राशन डीलर और सहकारी सेवा समिति का अध्यक्ष है। वह मृत लोगों के नाम से खाद्य सुरक्षा योजना का राशन उठाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर रसद अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

निजी कॉलोनाइजर को ही विकसित करनी पड़ेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में निजी कॉलोनाइजर्स के लिए अपनी कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क और सीवर की सुविधाएं विकसित करके ही प्लॉट बेचने का नियम सख्ती से लागू होगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक नागरिक सुविधाओं के बिना कॉलोनी विकसित करने पर एनओसी जारी करने वाले नगरपालिका अधिकारियों से पैनल्टी वसूली जायेगी।

सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विज्ञान संकाय को मंजूरी

श्रीमती राजे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले की देवरोड ग्राम पंचायत के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुढाणिया का बास और सेढू की ढाणी राजस्व गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पांथड़िया गांव में पांच महीने से चली आ रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नया ट्यूबवेल बनाने की मंजूरी दी।

अन्नपूर्णा वैन का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने पिलानी में दो अन्नपूर्णा वैन का शुभारंभ किया। इस वैन के माध्यम से लोगो को 8 रुपये में भोजन तथा 5 रुपये में नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा। श्रीमती राजे ने इन वैनों को हॉस्पीटल आदि ऐसे स्थानों पर खड़ा करने के निर्देश दिये जहां जरूरतमंद लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, खनिज राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह, राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दरलाल काका, सांसद श्रीमती संतोश अहलावत, विधायक एवं प्रदेश महामंत्री अभिषेक मटोरिया, प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी, जिला कलक्टर दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

पिलानी/जयपुर, 30 नवम्बर 2017