बीकानेर संभाग को सरकार ने दी अभूतपूर्व सौगातें

सफल रहा सरकार आपके द्वार

राजस्थान सम्पर्क पर 61 हजार परिवाद दर्ज

बीकानेर संभाग को सरकार ने दी अभूतपूर्व सौगातें

बीकानेर, 30 जून। आज का दिन बीकानेर संभाग के लिए यादगार बन गया है। बीकानेर संभाग के चारों जिलों को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है।

यहां उल्लेखनीय है कि 19 जून से 30 जून तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की 27 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कुल 17 पंचायत समितियों का भ्रमण कर 37 ग्राम पंचायतों में जनसमस्याएं सुनी व कुल 43 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान बीकानेर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 71 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। यानि पूरे संभाग की 72.20 प्रतिशत तथा 734 पंचायतों में मंत्रियों ने पहुंचकर जनसुनवाई की और 2814 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इन यात्राओं के दौरान मंत्रियों को कुल 25291 शिकायतें प्राप्त हुईं। रविवार 29 जून तक कुल 61000 प्रार्थना पत्र राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हुए।

प्रदेश में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि मंत्रियों की प्रत्येक टीम ने निश्चित एवं निर्धारित रूट पर पंचायतों का निरीक्षण किया और उनकी लगातार कम्प्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से माॅनिटरिंग की। इससे किसी भी समय विभिन्न टीमों की फील्ड में स्थित का पता चलता रही और दूर दराज की पंचायतों में भी विजिट संभव हो सकी।

जिन पंचायतों में मंत्रियों द्वारा सुनवाई नहीं हो सकी है उन पंचायतों में जिला कलक्टर स्तर पर जनसुनवाई की जायेगी।

बीकानेर संभाग को सौगातें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

 

  • बीकानेर संभाग के सभी जिलों में जलदाय विभाग द्वारा संधारित योजनाओं में पेयजल डिग्गी/टंकी की साफ-सफाई, फिल्टर प्लांट्स यूनिट्स की रिपेयर एवं सफाई, इनलेट चैनल से डिग्गी तक खुले नाले के स्थान पर पाईप से जोडना, सभी ट््यूबवैल्स को चालू करना तथा पाईप लाईन्स के लीकेज के दुरूस्तीकरण के कार्य का आकलन कर उपरोक्त समस्त कार्य शीघ्र सम्पादित किये जायेंगे।
  • जनताजल योजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न जल स्त्रोतों का पूर्ण संधारण कराने की योजना बनाई जायेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • मुकाम से भामटसर तक 18 कि.मी. सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • बीकानेर संभाग के नहरी तंत्र की डीसिल्टिंग करने की कार्यवाही षीघ्र प्रारम्भ की जायेगी।
जल संसाधन विभाग
  • बीकानेर संभाग के क्षेत्र की सेम की समस्या के समाधान हेतु विषेषज्ञों की टीम बनाकर विस्तृत योजना तैयार की जायेगी।
कृृषि विभाग
  • बीकानेर संभाग को शुश्क खेती को बढावा देने के लिये इजराईल पद्धति के आधार पर जैतून व पिण्ड खजूर पैदा करने के लिये हब के रूप में विकसित किया जायेगा।
राजस्व (उपनिवेशन)  विभाग
  • गैरखातेदारों को 15एएए(2क) के अन्तर्गत खातेदारी के प्रकरण माह अक्टूबर, 2014 तक निपटा दिये जायेंगे।
  • गैरखातेदार सहकाश्तकार द्वारा हिस्सेदार के पक्ष में भूमि रिलीज करने की सुविधा हेतु खातेदारी अधिकार माह अक्टूबर, 2014 तक दे दिये जायेंगे।
  • विनिमय के चिन्हित प्रकरणों में अगस्त, 2014 तक विनिमय समिति की बैठक आयोजित की जाकर विनिमय प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। विनिमय के शेष/नये प्रकरणों को चिन्हित कर उनका निपटारा दिसम्बर, 2014 तक कर दिया जाएगा।
  • पुराने गैरखातेदारों के वास्तविक कब्जे व रिकार्ड में भिन्नता की दुरस्ती की जायेगी।
  • सिंचाई सुविधा उपलब्ध न हो सकने वाले गांवों को ‘डिकोलोनाईज्ड‘ करवाया जायेगा।
  • राजस्व क्षेत्र के राजस्थान भू-राजस्व (कृषि हेतु भूमि का आवंटन) नियम, 1970 के ऐसे आवंटी जिनकी अनकमांड भूमि में भविष्य में भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी, को उपनिवेशन क्षेत्र से बाहर कर खातेदारी अधिकार दिये जायेंगे तथा कमाण्ड क्षेत्र में रहने वाले प्रकरणों में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक माह सितम्बर व अक्टूबर, 2014 तक आयोजित कर पट्टा/खातेदारी प्रदान की जायेगी।
  • पौंगबांध विस्थापितों को आवंटित भूमि, जिसका अंतरण स्थानीय निवासियों को कर दिया गया था, की समस्या के समाधान हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा।
  • काष्तकारों को आवंटित भूमि जिसे वन विभाग को भी आवंटित कर दिया गया था एवं जिस पर ष्काष्तकार काबिज है उन्हें उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार आवंटित भूमि के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर खातेदारी अधिकार दिये जायेंगे।
  • गजनेर, कोलायत, फलौदी, पोकरण, साहवा लिफ्ट परियोजनाओं के चक प्लान तैयारी एवं रिकार्ड राइटिंग को अगामी दो वर्ष में पूर्ण किया जायेगा।
  • उपनिवेशन क्षेत्रों में आबादी भूमि विस्तार, स्कूल, शमशान भूमि, कब्रिस्तान व अन्य सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि आरक्षण के प्रस्तावों का समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार निस्तारण किया जायेगा।
  • उपनिवेशन क्षेत्र के चकों में रास्तों का पुनः सर्वेक्षण कराया जायेगा।उपनिवेशन क्षेत्र का रिकार्ड कम्प्यूटराईज्ड कराया जायेगा।
पर्यटन विभाग
  • बीकानेर संभाग में पर्यटन की विपुल संभावना है अतः बीकानेर संभाग में पर्यटन विकास की विस्तृत कार्ययोजना बनाई जायेगी।
  • मंदिर श्री गोगाजी, गोगामेड़ी, हनुमानगढ़, मंदिर श्री भद्रकालीजी जिला श्री हनुमानगढ़, मंदिर श्री हनुमानजी सालासर, जिला चूरू, मंदिर श्री जाम्भोजी मुकाम जिला बीकानेर, मंदिर श्री करणीमाता देषनोक, जिला बीकानेर, मंदिर श्री रतन बिहारीजी एवं रसिकषिरोमणी जी बीकानेर, मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी बीकानेर एवं मंदिर श्री नागणेचाजी बीकानेर के जीर्णाद्धार, पुर्ननिर्माण एवं विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किये जायेंगे।
  • हनुमानगढ़ के एतिहासिक किले भटनेर व पुरामहत्व के कालीबंगा के विकास हेतु आवष्यक योजना बनायी जायेगी।
खनन विभाग
  • खनिज जिप्सम को सन 1980 में सरकारी उपक्रमों के लिये आरक्षित किया गया था। तत्पष्चात्2007 में पी.ओ.पी. यूनिट्स के कैप्टिव यूज के लिए आवंटन की नीति बनाई गई। जिप्सम की बढ़ती हुई मांग एवं पूर्ति में अंतर हुए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि अन्य खनिजों के भांति जिप्सम के नियमानुसार खनन पट््टे दिये जा सकेंगे अर्थात पी.एस.यू. एवं कैप्टिव यूज की बाध्यता नहीं रहेगी।

बीकानेर जिले को सौगातें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

 

  • बीकानेर शहर की जल आपूर्ति एवं उत्पादन की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए बीकानेर शहर के लिए संवर्द्धित जल योजना बनायी जायेगी। जिस पर रुपये 47 करोड़ की लागत आयेगी।
  • सूरसागर में गन्दे पानी की आवक को रोककर साफ पानी डालने की व्यवस्था करायी जायेगी तथा जूनागढ़ से आने वाले पानी के लिये रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जायेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
  • ग्राम अर्जुनसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जायेगी।
चिकित्सा शिक्षा विभाग
  • बीकानेर में टर्सरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित किया जायेगा।
  • बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में सफाई का बजट दुगुना। सचिव स्तर का अधिकारी प्रत्येक माह में दो बार पीबीएम अस्पताल का दौरा करेगा, जब तक की यहां व्यवस्थाएं ठीक न हो जाये।
  • पीबीएम अस्पताल में विभिन्न सुपर स्पेश्यलिटी सुविधाएं शीघ्र संचालित होगी। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
जल संसाधन विभाग
  • गजनेर सरोवर बीकानेर कपिल सरोवर कोलायत के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण को दूर कर साफ सफाई का कार्य किया जायेगा।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • डा.करणीसिंह (कोलायत) लिफ्ट नहर पर वर्ष 2014-15 में पम्पिगं स्टेशन 5 पर दो एवं पम्पिग स्टेशन-6 पर 1 नये पम्प मोटर लगाये जायेंगे।
  • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण की चारणवाला शाखा की बुर्जी 101 एवं बिरसलपुर शाखा की बुर्जी 76 तक के मोघो के लिए समानान्तर डिच माईनर का निर्माण कराया जायेगा।
  • मुख्य नहर के साथ हैड रेगुलेटर का निर्माण कार्य कराया जायेगा।इन्दिरा गांधी मुख्य नहर से निकलने वाली 50 क्यूसेक से अधिक जल क्षमता की 13 सीधी नहरों पर स्काडा प्रणाली लगायी जायेगी।
नगरीय विकास विभाग
  • बीकानेर शहर में केईएम रोड़ एवं मुख्य बाजार की पार्किंग की समस्या के समाधान एवं कोटगेट क्षेत्र के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में सुचारू आवागमन के लिए रतन बिहारी मंदिर पार्क में पार्किंग क्षेत्र बनाया जायेगा। इसका क्रियान्वयन न्यायालय निर्णय के अध्यधीन होगा।
  • बीकानेर शहर एवं गंगाशहर में बचे हुए क्षेत्र में सीवरेज का कार्य कराया जायेगा।
  • रामपुरिया हवेली जो कि बीकानेर का एक मुख्य पर्यटन स्थल है के विकास के लिए 4 कि.मी. लम्बे हेरीटेज वाॅक बनाया जायेगा।
  • रविन्द्र रंगमंच का सुधार एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराया जायेगा।
  • गंगा थियेटर का पुनरूद्धार एवं निर्माण कार्य न्यायालय आदेश के अध्यधीन कराया जायेगा।
  • बीकानेर षहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा।
  • बीकानेर नगर निगम को बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से 100 लाख रुपये का एक मुश्त अनुदान।
  • नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ को बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से 20 लाख रुपये का एक मुश्त अनुदान।
ऊर्जा विभाग
  • बीकानेर शहर में 11 नये 33/11 के.वी. सबस्टेषनों का निर्माण किया जायेगा साथ ही शहर में विभिन्न श्रेणियों की 150 कि.मी. भूमिगत बिजली लाइन बिछाई जायेंगी। 
  • बीकानेर जिले के पांचू (पंचायत समिति नोखा), सेरेटा (पंचायत समिति बीकानेर) व छतरगढ़ (पंचायत समिति खाजूवाला) में 132 के.वी. जी.एस.एस. का निर्माण कार्य कराया जायेगा। 
  • नोखा दैया से खाजूवाला के लिये 81 कि.मी. की ट्रांसमिषन लाईन बिछाई जायेगी।
खेल युवा मामलात विभाग
  • बीकानेर शहर में बने साईकल बेलौड्रम के जीर्णोद्धार व मरम्मत के आवष्यक कार्य किये जायेंगे एवं तत्पष्चात इसे जनसहभागिता के आधार पर संचालित किया जायेगा।
  • करणीसिंह स्टेडियम एवं सादुल स्पोर्ट स्कूल की मरम्मत कर एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा।
  • सार्दुल क्लब के मरम्मत कार्य कराये जायेंगे।

श्रीगंगानगर जिले को सौगातें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

 

  • श्रीगंगानगर जिले के 8 शहरों में क्लोरिनेशन प्लांटों की स्थापना होगी। इन कार्यों पर रुपये 6.5 करोड़ का व्यय होना सम्भावित है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • गंगानगर जिले में रुपये 2 करोड़ की लागत से राजियासर गाॅंव से मोकलसर 6 कि.मी. लम्बाई की सड़क बनाई जायेगी।
  • गंगानगर जिले में रुपये 66 लाख की लागत से 2 के.के. से 1 पी.पी. 2 कि.मी. लम्बाई की सड़क बनायी जायेगी।
  • गंगानगर जिले में पाॅच आर.यू.बी., रुपये 5 करोड़ की लागत से, (1) 39 बी.बी. ब्लाॅक पदमपुर, (2) सूरतगढ़ अनुपगढ़ रेलवे सेक्शन 74 जी.बी., (3) रायसिंह नगर गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 52/6-7, (4) रायसिंह नगर, गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 50/5-6, (5) रायसिंह नगर गजसिंहपुर रेलवे लोकेशन कि.मी. 47/8-9 पूरे किये जायेंगे।
  • श्रीगंगानगर जिले के गंगानगर हनुमानगढ़ रोड पर स्थित ग्राम लालगढ जाटान में 2 कि.मी. सी.सी. रोड़ का नाला सहित निर्माण कराया जायेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 

  • सूरतगढ में बने ट्रोमा सेंटर षीघ्र संचालित किया जायेगा।
जल संसाधन विभाग

 

  • बीकानेर संभाग के क्षेत्र की सेम की समस्या के समाधान हेतु विषेषज्ञों की टीम बनाकर विस्तृत योजना तैयार की जायेगी। 
  • हिशामकी वितरिका के आरडी 0 से 17 तक बैड लेवल की रीमोडलिंग करायी जायेगी।
  • बिलोचिया माईनर का आरडी 9 से 20 तक बैड लेवल सही कराया जायेगा।
  • अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से संलग्न 0 से 5 कि.मी. की परिधि में विद्यमान पानी के कच्चे खालों को पक्का किया जायेगा।
राजस्व विभाग
  • श्रीगंगानगर में आमजन को विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अलग-अलग स्थानों पर संचालित होने के कारण होने वाली परेशानी के निराकरण हेतु मिनी सचिवालय परिसर का निर्माण कराया जाने की घोषणा की जाती है।
खेल युवा मामलात विभाग
  • सूरतगढ स्टेडियम के विकास के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।

चूरू जिले को सौगातें

सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • राजगढ-पिलानी सड़क एस.एच.-13 से एन.एच में परिवर्तित हो चुकी है। इसकी वर्तमान चैडाई को 3.75 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर करने की योजना भारत सरकार से स्वीकृत करायी जायेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 

  • राजगढ़ की घनी आबादी में स्थित पुराने चिकित्सालय भवन को वर्ष 2015-16 में, सिटी डिस्पेंसरी में परिवर्तित किया जायेगा।
  • रतनगढ़ में ट्रोमा सेंटर संचालित किया जायेगा।
  • वर्तमान में ग्राम पडि़हारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये जाने की घोषणा की जाती है।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • चैधरी कुम्भाराम (साहवा) लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेषन चतुर्थ पर 3 नये पम्प मोटर यूनिट लगाये जायेंगे।
पर्यटन विभाग
  • शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के बारे में विभाग द्वारा सर्वे रिपोर्ट व हवेलियों की वर्तमान वस्तुस्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें चूरू जिला भी सम्मिलित है। कला एवं संस्कृति विभाग के साथ समन्वय कर विस्तृत कार्ययोजना/नीति तैयार की जायेगी।
  • चूरू जिला मुख्यालय में नेचर पार्क एवं हैरिटेज वाक की स्थापना की जायेगी।
  • तालछापर वन्य अभ्यारण्य में स्थित पुराने महल ‘‘राजाजी की हवेली‘’’ का जीर्णोद्धार किया जायेगा।
नगरीय विकास
  • नगर परिषद चूरू को बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से 100 लाख रुपये का एक मुश्त अनुदान।
  • बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से नगर परिषद सुजानगढ़ को 25 लाख, तारानगर, सरदार शहर, रतनगढ़, राजगढ़ की नगर पालिकाओं को 25-25 लाख, नगर पालिका राजलदेसर को 20 लाख तथा बीदासर, छापर व रतन नगर की नगर पालिकाओं को 10-10 लाख का एक मुश्त अनुदान।

हनुमानगढ़ जिले को सौगातें

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • इन्दिरा गांधी मुख्य नहर से निकलने वाली 50 क्यूसेक से अधिक जल क्षमता की 13 सीधी नहरों पर स्काडा प्रणाली लगायी जायेगी।
राजस्व (उपनिवेशन)  विभाग
  • टी.सी. से पुख्ता आवंटन पर एक मुश्त राशि जमा करवाने पर छूट 31.12.2014 तक बढ़ा दी गयी है।
  • सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना क्षेत्र की तहसील नोहर व भादरा के कुल 118 गांवों में बकाया भू-सर्वे, चक प्लान व रिकाॅर्ड राईटिंग कार्य दिसम्बर, 2015 तक पूर्ण करा दिया जायेगा।