सभी निभाएं जिम्मेदारी तो नहीं होगी जनता को परेशानी

जयपुर, 26 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी और कर्मचारी सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करें तो जनता की समस्याओं का समाधान हो जायेगा और वह कभी संकट में नहीं आएगी। श्रीमती राजे ने कहा कि जनता धैर्य रखें हमारी सरकार पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और सिचांई जैसे बड़े मुद्दों के साथ-साथ हर छोटी से छोटी वाजिब समस्या का समाधान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमारी सरकार हर माह मोनिटरिंग करेगी।

श्रीमती राजे गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में स्वामी केशवानंद महाविद्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेली सरकार कुछ न हीं कर सकती, पर जनता सहयोग करे तो बहुत कुछ कर सकती है। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे ऐसा कदापि नहीं सोचें कि सरकार उनके बीच आई और बिना कुछ किए चली गई। बीकानेर संभाग के चार जिलों में जनसुनवाई के तहत लोगों की समस्याओं के जो प्रकरण प्राप्त हुए हैं, उनकी निरन्तर माॅनिटरिंग व फोलोअप होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रक्रिया से धीरे-धीरे लोगों की अधिकांश समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो जायेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि हमने जब सरकार आपके द्वार अभियान प्रारम्भ किया तो कई लोगों ने कहा कि इस छत्ते में हाथ क्यों डालते हो परन्तु समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत पहुंचाने के लिए किसी न किसी को तो यह काम करना ही था। हमें जनता ने ऐतिहासिक प्यार एवं विश्वास दिया तो हमने यह बीड़ा उठा लिया। मुख्यमंत्री, मंत्री एवं अधिकारी जनता की सेवा में खड़े हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि एक ही तरह की शिकायत चार-चार, पांच-पांच बार नहीं दें। राजस्थान सम्पर्क पर शिकायत दर्ज करें, यहां दर्ज होने वाली सभी वाजिब समस्याओं का समाधान होगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि भाखड़ा नहर प्रणाली में लाइनिंग कार्य की डीपीआर बनाने के लिए सरकार ने पैसे दे दिए हैं। हम भाखड़ा और इसकी नहरों के लीकेज ठीक करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने श्रीगंगानगर में की जनसुनवाई
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरूवार को संगरिया के लिए रवाना होने से पूर्व श्रीगंगानगर में जनसुनवाई की। श्रीमती राजे ने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के अभाव-अभियोग सुने तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

विद्यालय भवन के तकनीकी मूल्यांकन के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय का भवन पुराना होने पर मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को इसके तकनीकी मूल्यांकन के निर्देश दिये।
लालगढ़ जाटान कस्बे से गुजरते हुए मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे कचरे का ढेर देखकर मुख्यमंत्री ने ग्राम सरपंच को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस कचरे के ढेर से उन्हें बहुत परेशानी होती है। इस पर श्रीमती राजे ने कलक्टर को निर्देश दिये कि यहां साफ-सफाई व ड्रेनेज की व्यवस्था करायें।
मुख्यमंत्री ने सरपंच को निर्देश दिये कि वे ग्रामवासियों को यहां कचरा नहीं डालने और साफ-सफाई तथा स्वच्छता रखने के लिये जागरूक करें।

भाखड़ा नहर की शाखा का अवलोकन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रीगंगानगर जिले के गदरखेड़ा गांव के समीप भाखड़ा नहर की शाखा का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नहर की डीसिल्टिंग एवं लाइनिंग आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि पूरे भाखड़ा सिस्टम का रखरखाव कर इसे दुरस्त करवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अमरगढ़ गुरुद्वारे में मत्था टेका
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रीगंगानगर जिले के अमरगढ़ गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। मुख्यमंत्री को यहां गुरूद्वारा प्रबन्धकों ने सरोपा भेंट किया।

राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने करड़वाला गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि ये सेवा केन्द्र किस तरह से जन सुनवाई केन्द्र के रूप में उपयोग में लिये जा सकते हैं इसकी रिपोर्ट बना कर प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री ने नामांतरकरण में देरी पर तहसीलदार को किया तलब
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को गुरुवार को श्रीगंगानगर के करड़वाला ग्राम पंचायत में प्रियंका नाम की महिला ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 20 साल पहले हो गयी थी, लेकिन आज तक नामांतरकरण नहीं हुआ।

इस पर मुख्यमंत्री ने सार्दुल शहर तहसील के तहसीलदार को रिकाॅर्ड सहित संगरिया तलब किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नामांतरकरण के मामले तय समय सीमा में निस्तारित किये जायें और देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये।

गन्दे पानी की शिकायत पर मुख्यमंत्री पहंुची फिल्टर टैंक देखने
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे हनुमानगढ़ के बोलावाली गांव पहुंचीं तो एक ग्रामीण ने वहां पेयजल सप्लाई में गन्दा पानी आने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री स्वयं वाटर वक्र्स के फिल्टर टैंक पहुंच गई और पानी निकलवा कर देखा। पानी साफ निकला। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि ग्रामीण बेवजह शिकायत ना करें। वे वहीं शिकायत करें जिसमें वास्त