मुख्यमंत्री ने देखा सिन्धी कैम्प पर बनने वाले मल्टीमाॅडल टर्मिनल के नये प्लान का प्रस्तुतीकरण

जयपुर, 24 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सिन्धी कैम्प पर मल्टीमाॅडल बस टर्मिनल निर्माण के नये प्लान का प्रस्तुतीकरण देखा। इस बस अड्डे की बेशकीमती भूमि का पूरा उपयोग करने के लिये यहां 110 करोड़ रुपये की लागत से 15 मंजिला निर्माण प्रस्तावित किया गया है।

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि नये प्लान में पूर्व योजना के 16 हजार वर्गमीटर निर्माण एरिया के स्थान पर 38 हजार वर्गमीटर निर्माण एरिया प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत बस स्टेण्ड पर होटल, डिस्पेंसरी, एम्बूलेंस केयर, मेडिकल शाॅप, बुक शाॅप, रेस्टोरेन्ट, फूड कोर्ट, कियोस्क, बसों की सफाई-धुलाई, पार्किंग सुविधा, यात्री निवास व फायर फाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं विकसित होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये नया प्लान बनाने के निर्देश दिये थे। उसी के अनुरूप नया प्लान तैयार किया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस.मेहरा, प्रमुख शासन सचिव परिवहन श्री राजेश्वर सिंह, राजस्थान पथ परिवहन निगम के सीएमडी श्री भास्कर ए. सावंत, जयपुर मेट्रो के सीएमडी श्री एन.सी.गोयल, जेडीसी श्री शिखर अग्रवाल, जयपुर कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।