ओलावृष्टि की प्राकृतिक आपदा केन्द्र राजस्थान को पूरी मदद देगा – केन्द्रीय गृहमंत्री

केद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया है कि तूफान और ओलावृष्टि से राजस्थान में हुए भारी नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार प्रभावितों को पूरी मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा की इस घड़ी में केन्द्र सरकार राजस्थान सरकार के साथ खड़ी है। श्री सिंह गुरुवार को यहां होटल मेरियट में आयोजित काउंटर टेररिज्म काॅन्फ्रेंस – 2015 के उद्घाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने आपदा राहत कोष के नियमों में बदलाव करने के जो सुझाव अपने पत्र में दिये हैं, उन पर केंद्र सरकार गम्भीरता के साथ सकारात्मक रूप से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे ने केंद्र सरकार को राजस्थान में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की स्थिति से अवगत कराते हुए प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

जयपुर, 19 मार्च 2015