कांग्रेस सरकार के समय तहस-नहस हुए विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करेंगे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार बिजली के क्षेत्र में निरन्तर सुधार की ओर अग्रसर है जिससे प्रदेश बिजली के क्षेत्र में निश्चित रूप से आत्मनिर्भर होगा और प्रदेशवासियों को 24 घंटे गुणवत्ता युक्त घरेलू बिजली देने का जो वादा हमने किया था उसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय तहस – नहस हुए विद्युत तंत्र को फिर से सुदृढ़ किया जायेगा।

श्रीमती राजे मंगलवार को 8, सिविल लाईन्स में भाजपा विधायक दल, प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों के कारण प्रदेश बिजली के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है। इसकी भरपाई और राजस्थान को कठिन दौर से उबारने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। जिसमें जनता का सहयोग जरूरी है।

वो ही कांग्रेस विरोध कर रही है, जिसने बिजली दरें बढ़ाने का फैसला लिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 2011 में एक एमओयू किया था जिसमें प्रतिवर्ष बिजली की दरें बढ़ाने की शर्तें थीं। इसी कारण इस बार विद्युत टैरिफ में वृद्धि करना जरूरी था। और आज वो ही लोग बिजली की मामूली दरें बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं जिन्होंने स्वयं बिजली की दरें बढ़ाने का मंत्रिमण्डल की बैठक में फैसला लिया था। आज कई प्रदेशों के मुकाबलें हमारी बिजली की दरें कम हैं। जबकि हमारी विद्युत कम्पनियां देश में सर्वाधिक कर्जदार है।

स्वाईन फ्लू पर नियत्रंण

श्रीमती राजे ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वाइन फ्लू पर समय रहते नियंत्रण किया है। उन्होंने कहा कि कईं प्रदेशों के मुकाबले राजस्थान में स्वाइन फ्लू पर काबू पाने में राजस्थान की स्थिति ठीक है। यहां के चिकित्सक और चिकित्सा विभाग इस क्षेत्र में काफी हद तक अच्छा काम कर रहा है। राज्य के किसी भी चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू नियंत्रण के लिए दवाईयों की कमी नहीं रहे इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई।

सदस्यता अभियान को सफल बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने में सभी लोग जुटें। राजस्थान को 85 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला था लेकिन अभी तक 35 लाख सदस्य ही बने हंै इसलिए अब सभी लोग कमर कस के इस अभियान को कामयाब बनाएं।

विधानसभा में अच्छी परर्फोमेन्स जरूरी

श्रीमती राजे ने कहा कि भाजपा के सभी विधायकों की विधानसभा के सभी सत्रों में अच्छी परर्फोमेन्स रही है। इस बार भी विधायक पूरे मनोयोग से विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेकर अपनी काबीलियत सिद्ध करेंगे।

सहकारिता और निकाय चुनाव के लिए तैयार रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता चुनाव भी आने वाले है। इसके अलावा शेष रही नगर निकायों के चुनाव भी बाकी हैं। जिनमें भी भाजपा को विधानसभा, लोकसभा, स्थानीय निकाय तथा पंचायत चुनाव के अनुरूप ही ऐतिहासिक विजय दिलाएं।

मुख्यमंत्री के अलावा इस बैठक को गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, संसदीय कार्यमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचेतक श्री कालू लाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक तथा ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।

जयपुर, 24 फरवरी 2015