मुख्यमंत्री ने उज्जैन में महाकुम्भ सिंहस्थ-2016 में भाग लिया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को उज्जैन में चल रहे महाकुम्भ मेले सिंहस्थ-2016 में भाग लिया। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति के लिए महाकाल की नगरी में स्थित कई मंदिरों में पूजा – अर्चना की तथा पवित्र शिप्रा नदी के घाट पर स्नान किया।

श्रीमती राजे गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुभारम्भ के बाद उज्जैन पहुंचीं और महाकुम्भ सिंहस्थ में भाग लिया। वहां उन्होंने अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज एवं उत्तम स्वामी श्री ईश्वरानंद जी महाराज के पण्डालों में कथा वाचन कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज के पण्डाल में भी पहुंचीं। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों और पण्डालों में साधु – सन्तों से भेंट की और प्रदेश की तरक्की के लिए उनका आशीर्वाद लिया।

जयपुर/उज्जैन, 15 मई 2016