मुख्यमंत्री मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर

श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को सीकर, उदयपुर और राजसमंद जाएंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राजे जयपुर से सीकर के लिए रवाना होंगी और श्रीमाधोपुर तहसील के भारणी में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री उदयपुर के लिए रवाना होंगी। वहां वे गोगुन्दा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कृषि उपज मण्डी के द्वार का लोकार्पण तथा एकलव्य हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। श्रीमती राजे का राजसमंद जिले में महाराणा प्रताप म्यूजियम के दौरे तथा महाराणा प्रताप स्मारक एवं चेतक समाधि पर पुष्पाजंलि का भी कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री मंगलवार शाम राजसमंद के महाराणा प्रताप स्टेडियम में सांस्कृतिक समारोह में शिकरत करेंगी। बुधवार को श्रीमती राजे खेल गांव उदयपुर में इण्डोर स्टेडियम का शिलान्यास करेंगी।

जयपुर,6 जून 2016