टोंक जिले में सांखना एवं रतनपुरा वाद-रहित पंचायत बनी

राजस्व लोक अदालत -न्याय आपके द्वार अभियान 2016

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रदेश के गांवों को राजस्व लोक अदालत -न्याय आपके द्वार अभियान के माध्यम से वाद-रहित बनाने की पहल रंग लाने लगी है। न्याय आपके द्वार के तहत टोंक पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांखना एवं देवली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रतनपुरा सयुंक्त रुप से टोंक जिले में पहली वाद रहित पंचायतें बन गई।

टोंक उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी न्यायालय टोंक में ग्राम पंचायत सांखना के कुल 16 वाद विचाराधीन थे, षिविर के दौरान समस्त वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार ग्राम पंचायत सांखना लिटिगेषन फ्री हो गई।

इसी तरह देवली एसडीएम मनोज कुमार षर्मा ने बताया कि रतनपुरा ग्राम पंचायत के अटलसेवा केन्द्र पर आयोजित न्याय आपके द्वार षिविर के दौरान 2 इजराय व 1 बंटवारा सहित कुल 3 प्रकरण आये जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस तरह पूरी ग्राम पंचायत में राजस्व से सम्बन्धित एक भी राजस्व प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन नहीं रहा। इस तरह यह पंचायत भी वाद रहित बन गई।

जयपुर/टोंक, 14 मई 2016