जागरूकता से मिलेगी क्षय रोग से मुक्ति

विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च)

श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर प्रदेश को क्षय रोग मुक्त बनाने का आह्वान किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि क्षय रोग का पूरी तरह इलाज संभव है फिर भी सही जानकारी के अभाव में विश्व में प्रति वर्ष लाखों लोग इसके समुचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। आमजन में जागरूकता बढ़ाकर इस रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाएं दुनिया को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस कड़ी में राज्य सरकार सभी को इस रोग की जांच एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल, स्टाफ, सेवाभावी संगठनों तथा समाजसेवियों से अपील की कि वे जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस रोग के लक्षण, बचाव के उपायों व उपचार पद्धति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

जयपुर, 24 मार्च 2016