समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना और सरसों की खरीद, राज्य सरकार 700 करोड़ के ऋण का ब्याज वहन करेगी

मुख्यमंत्री की मंजूरी

गेहूं, चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए राजफैड द्वारा लिए जाने वाले 700 करोड़ रुपये के ऋण पर देय ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना और सरसों की खरीद कोटा सम्भाग में 15 मार्च से प्रारम्भ हो चुकी है। राज्य भर में 2 अप्रैल से सरसों एवं चने की तथा 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। प्रदेशभर में 207 केन्द्रों पर सरसों, 166 केन्द्रों पर चने और 95 केन्द्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए प्रदेशभर में किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है तथा 1 लाख से अधिक किसानों को पंजीकृत किया जा चुका है।

जयपुर, 23 मार्च 2018