मुख्यमंत्री की राजस्थान दिवस पर शुभकामनाएं

राजस्थान दिवस (30 मार्च)

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान दिवस (30 मार्च) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राजस्थान के कण-कण शौर्य और साहस की गाथाएं बिखरी हुई हैं। यहां की संस्कृति और परम्पराएं पूरे विश्व में अपनी विशिष्टताओं के लिए विख्यात हैं। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान अपनी समृद्ध विरासत को सहेजकर रखते हुए विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करने में भी देश के किसी राज्य से पीछे नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दो वर्षों से अधिक की अवधि में हमारे प्रदेश ने कौशल विकास और सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में परचम फहराया है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आधारभूत संरचना, उद्योग, निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में भी राजस्थान तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे समन्वित प्रयासों से आज राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है।

श्रीमती राजे ने राजस्थान दिवस के इस पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे राजस्थान को विकास के नये शिखर पर पहुंचाने के लिए मिलकर भागीदारी निभाएं।

जयपुर, 29 मार्च 2016