मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर माहेश्वरी महिला संगठन जोधपुर शहर द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ-बेटी का घर बसाओ‘ अभियान के तहत प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में सामाजिक संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

माहेश्वरी महिला संगठन की श्रीमती एकता अग्रवाल, श्रीमती नीलम मूंदड़ा, सुषमा माहेश्वरी तथा माहेश्वरी समाज जोधपुर के श्री दामोदर बंग ने बताया कि बालिका शिक्षा तथा गरीब बालिकाओं के घर बसाने के सामाजिक दायित्वों के तहत जनचेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से पोस्टर का प्रकाशन किया गया है।

जयपुर, 9 मई 2016