ख्वाजा साहब का 803 वां उर्स मुख्यमंत्री की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से शुक्रवार को अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की पवित्रा मजार पर ख्वाजा साहब के 803 वें सालाना उर्स के दौरान चादर पेश की गई।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान ने प्रातः शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन एवं अजमेर जिले के विभिन्न विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ गरीब नवाज की मजार पर यह चादर चढ़ाकर देश एवं प्रदेश में खुशहाली, अमन-चैन एवं भाईचारे के लिए दुआ की।

श्री युनूस खान के साथ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री सुरेश सिंह रावत, श्री हबीबुर्रहमान, श्री अमीन पठान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी दरगाह के गुम्बद शरीफ में पहुंचकर मुख्यमंत्री की ओर से चादर चढ़ायी और अकीदत के फूल पेश किए।

चादर के साथ भेजे गये मुख्यमंत्री के संदेश को सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनूस खान ने पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि…

“महान सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 803 वां सालाना उर्स अजमेर में पूरी शिद्दत एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

ख्वाजा गरीब नवाज देश व दुनिया की अजीम शख्सियत थे। उन्होंने पूरी दुनिया को प्यार, मोहब्बत, अमन, इंसानियत एवं भाईचारे का पैगाम दिया। इसी कारण पूरे विश्व के कोने-कोने से अकीदतमंद ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिरी देने आते हैं। इनका दरबार सर्वधर्म सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

मुझे विश्वास है कि उर्स के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों अकीदतमंद ख्वाजा साहब की पे्रम, इंसानियत एवं भाईचारे की तालीम से सराबोर होकर लौटेंगे। उर्स के मुबारक मौके पर मैं गरीब नवाज के आस्ताने पर खिराजे अकीदत पेश करती हूं।”

पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री श्री युनूस खान ने, शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ चादर चढ़ायी।

जयपुर, 24 अप्रेल 2015