मातृशक्ति के सम्मान को बनाये रखने का संकल्प लें

नवरात्र स्थापना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नवरात्र स्थापना के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि शारदीय नवरात्र का यह उत्सव हमें मातृशक्ति की आराधना करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में यह मान्यता है कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता विचरण करते हैं। इस पर्व में आत्मसंयम और शुद्धि के लिए व्रत-उपवास का विशेष महत्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व पर हम सभी समाज में महिलाओं की समान भागीदारी, उनके गौरव को बनाये रखने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प लें।

जयपुर, 21 सितम्बर 2017