मुख्यमंत्री राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए करेंगी मुम्बई का दौरा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 5 व 6 मई को मुंबई में राज्य सरकार द्वारा कन्फैडरेषन आॅफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित की जाने वाली इन्वेस्टर मीट में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मुम्बई जाने वाला प्रतिनिधिमंडल वहां अग्रणी व्यवसायियों और कॉर्पोरेट प्रमुखों से मुलाकातें कर उन्हें राज्य में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी देगा।
राजस्थान को निवेष गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने और जयपुर में नवंबर माह में आयोजित होने वाले ‘रिसर्जेंट राजस्थान पार्ट्नरशिप समिट-2015‘ में निवेषकों को आमंत्रित करने के लिए देश-विदेष में आयोजित किए जा रहे रोड शो की कड़ी में मुम्बई में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है।

मुम्बई जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पीडब्ल्यूडी एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं उद्योग विभाग के आयुक्त श्री अभय कुमार शामिल होंगे।

श्री अभय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सतत उन्नति और समावेशी विकास की दिशा में निजी क्षेत्र के महत्व को स्वीकार करती है। हम राज्य के साथ स्थायी भागीदारी बनाने के लिए कंपनियों को आमंत्रित कर रहे हैं।

श्रीमती राजे के नेतृत्व में कारोबारी माहौल में सुधार करने के लिए किए गए नीतिगत सुधारों की शुरुआत के बाद से राजस्थान निवेशकों को आकर्षित करने में लीडर के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने नई सौर नीति और राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोषन स्कीम जैसी पहलों से निवेशकों को सकारात्मक संकेत दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी, जापान, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और लुधियाना में आयोजित किए गए रोड शो काफी सफल रहे हैं। इन रोड शो के दौरान राजस्थान के प्रति निवेषकों का अच्छा रुझान देखने को मिला है।

रिसर्जेंट राजस्थान पार्ट्नरशिप समिट के बारे मेंः

रिसर्जेंट राजस्थान पार्ट्नरशिप समिट 19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान में निवेश के माहौल और अवसरों पर वार्ता करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख निवेशक और नीति निर्माता, राजनीतिक नेतृत्व, अधिकारी, स्थानीय व्यापार जगत के लीडर्स एक मंच पर आयेंगे। यह समिट सीआईआई के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है। समिट के दौरान थिमेटिक सेमिनार, कन्वेंषन, पैनल डिस्कषन, डिस्कषन फोरमस्, बी 2 बी व बी 2 जी मीटिंग्स, एग्जीबिषन पैवेलियन एवं अन्य नेटवर्किंग कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार को आषा है कि इस समिट के परिणामस्वरूप राज्य में वैश्विक निवेशकों का रुझान और निवेष के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ेगी।

जयपुर, 2 मई 2015