प्रदेश में बायो-टेक्नोलाॅजी एवं स्टार्टअप क्षेत्र को बढ़ावा दिया जायेगा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश के विकास में बायो-टेक्नोलाॅजी क्षेत्र और स्टार्टअप उपक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इससे निवेश बढ़ने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अतः इन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
श्रीमती राजे सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कान्फ्रेंस हाॅल में मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् बैठक के समापन सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तर्ज पर प्रदेश में स्टार्टअप कम्पनियों को अनुकूल माहौल एवं सुविधाएं दी जायेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की बैठक में हुए गहन विचार विमर्श पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विकास की प्लानिंग को बेहतर दिशा मिल सकेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् के सदस्य श्री अजय एस. श्रीराम ने राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ाने, किरण मजूमदार शाॅ ने बायो-टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में औद्योगिक-अकादमिक सहभागिता, मालविका सिंह ने पर्यटन, नैना लाल किदवई ने स्वच्छता अभियान, डाॅ. अशोक पनगडिया ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प, श्री राजेश शाह ने राजस्थान जन आवास योजना, स्वाति रामनाथन ने सवाई माधोपुर जिले के विकास के मास्टर प्लान, प्रो. राधेश्याम शर्मा ने योग एवं आयुर्वेद के जरिए आरोग्य एवं श्री नकुल सक्सेना ने स्टार्टअप इको-सिस्टम विषय पर प्रस्तुतीकरण दिये।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्य, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन सहित मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
जयपुर, 14 सितम्बर 2015
