सभी नगर निकायों में 14 अप्रैल से अम्बेडकर भवन का निर्माण शुरू

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में आगामी 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर भवनों का निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक दलितों को 60 साल तक शासन करने वाले लोगों ने अपना वोट बैंक समझा और उन्हें भुलावे में रखा। इसके विपरीत हमारी सरकार ने हमेशा दलित उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया।

श्रीमती राजे शुक्रवार को दौसा जिले के मंडावरी में भगवान बालीनाथ जी महाराज के मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को सम्बल प्रदान करने के लिए ऐसी अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ लेकर वे प्रगति के युग में सबके साथ आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने संत बालीनाथ जी को एक सिद्ध पुरूष के रूप में याद किया, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सत्संग के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आज ऐसे महान संत और बैरवा समाज के आराध्य देव के दर्शन पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

बालीनाथ महाराज का पैनोरमा बनाने की घोषणा

श्रीमती राजे ने मंदिर परिसर में बालीनाथ जी का भव्य पैनोरमा बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय लोक देवताओं के पैनोरमा की तर्ज पर यहां भी भगवान बालीनाथ के जीवन और उनकी शिक्षाओं के जीवन्त प्रदर्शन के लिए पैनोरमा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 100 करोड़ की लागत से पैनोरमा बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा मंदिरों और स्थानीय लोक देवताओं के स्थलों के विकास के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं।

दलितों को पूरा प्रतिनिधित्व दिया

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार अपने लक्ष्य ’सबका साथ और सबका विकास’ की भावना के साथ काम करते हुए दलितों को सरकार में पूरा प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के 32 विधायक विधानसभा में 36 की 36 कौमों के साथ-साथ दलितों की आवाज उठाते हैं। जबकि कांग्रेस के पास दलित वर्ग का सिर्फ एक विधायक है। इसी से साफ होता है कि ये वर्ग कांग्रेस के चाल-चरित्र और चेहरे को पहचान गया है। ये वर्ग अब भाजपा को ही बेहतर विकल्प के रूप में ही देखने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार विधानसभा के अध्यक्ष पद से लेकर राज्यसभा सांसद और अन्य संवैधानिक पदों पर दलित समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

अनुसूचित जाति के लिए ऋण राशि 25 लाख तक बढ़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने ’भामाशाह रोजगार सृजन योजना’ में अनुदान की दर 4% से बढ़ाकर 8% कर दी है। साथ ही, इस योजना में व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग के लिए ऋण राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए और विनिर्माण क्षेत्र के लिए ऋण राशि 10 लाख से 25 लाख रुपए कर दी है। इसके अतिरिक्त राजस्थान औद्योगिक नीति-2014 में इस वर्ग के उद्यमियों के लिए भू-उपयोग परिवर्तन दर की छूट भी 50% से बढ़ाकर 100% की है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं के पक्ष में अचल संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टाम्प शुल्क 5 से घटाकर 3% किया गया है।

2 लाख रुपए तक के ऋण माफ होंगे

मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2018-19 का जिक्र करते हुए बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम‘ की ओर से इन वर्गों के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए दिये गये 2 लाख रुपए तक के बकाया ऋण एवं ब्याज माफ कर दिए गए हैं। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के ‘भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना‘ के तहत 50 हजार परिवारों को 50 हजार तक का ऋण 4% ब्याज पर बिना जमानत उपलब्ध करवाया जायेगा।

37 हजार करोड़ की ईआरसीपी परियोजना से 13 जिलों की प्यास बुझेगी

श्रीमती राजे ने कहा कि एक समय था जब धौलपुर, करौली और दौसा क्षेत्र को पिछड़ा समझा जाता था। इस क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करने के लिए हमने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट योजना शुरू की है, जिस पर 37 हजार करोड रुपए खर्च होंगे। इस योजना के माध्यम से जब चंबल का पानी दौसा सहित 13 जिलों में पहुंचेगा तो इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा।

मंडावरी के लिए घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने मंडावरी में पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान के लिए लगभग 30 लाख रुपए की लागत से तीन ट्यूबवेल, विद्युत कनेक्शन एवं पाइपलाइन स्वीकृत करने की घोषणा की। इसका काम इस सप्ताह शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसोट शहरी पुर्नगठित पेयजल योजना में 8 करोड़ रुपए की लागत से 8 ट्यूबवेल एवं जलाशय का निर्माण हो चुका है, जिनमें फसल कटते ही विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल सप्लाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त लालसोट और दौसा क्षेत्र में गर्मी के दिनों में गायों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।

किरोड़ी ने किया आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं होने देने का वादा

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि श्रीमती वसुन्धरा राजे प्रदेश के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाली मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत करके राजस्थान के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग कानों में फूंक मारकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। भ्रमित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करेगी। डॉ. किरोड़ी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से वादा करते है कि आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं होगी। भाजपा की ऐसी मंशा कतई नहीं है। भाजपा तो कमजोर को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।

2018 में फिर भाजपा आएगी, फिर वसुन्धरा जी मुख्यमंत्री बनेगी

डॉ. किरोड़ी ने कहा कि आज 10 साल बाद मुख्यमंत्री जी और मैं एक मंच पर हैं। बहिन-भाई के रिश्ते में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी। मैं तो मानता हूं कि भाई की गलती ज्यादा थी लेकिन बहिन ने सब बातें भूलकर मुझे साथ ले लिया। मैं अपनी बहिन के साथ मिलकर भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। नेतृत्व को लेकर लड़ने वाली कांग्रेस झूठे सपने नहीं देखे। हरहाल में 2018 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। वसुन्धरा जी मुख्यमंत्री बनेंगी।

श्रीमती राजे ने श्री बालीनाथ महाराज के मंदिर की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और महाराज की समाधि को धोक दी। उन्होंने बालीनाथ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में मौजूद साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री का पारम्परिक चुनरी ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने समारोह में आई महिलाओं से भी भेंट की तथा आमजन के अभाव-अभियोग सुने।

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबू लाल वर्मा, संसदीय सचिव श्री जितेन्द्र गोठवाल और श्री ओमप्रकाश हुडला, विधायक श्रीमती अल्का गुर्जर, श्री मानसिंह और श्रीमती गीता वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री श्री वीरेन्द्र मीणा, श्री रामकिशोर मीणा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

जयपुर/दौसा, 23 मार्च 2018