मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस आधुनिकीकरण, अपराध तथा अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री ए. मुखोपाध्याय, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर श्री एन.आर.के. रेड्डी, एडीजी एसओजी श्री आलोक त्रिपाठी, एडीजी क्राइम श्री पी.के. सिंह, एडीजी इंटेलीजेंस श्री यू.आर. साहू, गृह सचिव श्री संदीप वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 2 नवम्बर 2015