मुख्यमंत्री ने 32 समाजों को भूखण्ड आवंटन आदेश की प्रतियां सौंपी

विभिन्न समाजों ने जताया सीएम का आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का कोटा संभाग में विभिन्न समाजों को शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावास आदि के लिए रियायती दरों पर भूमि आवंटन के आदेशों को बहाल करने पर इन समाजों के प्रतिनिधिमण्डलों ने आभार व्यक्त किया है। ये आवंटन पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अंतिम 6 माह में लिए गए थे, जिनको मंत्रिमण्डलीय समीक्षा समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया था।

श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में नगर विकास न्यास कोटा द्वारा जारी किए गए निर्णय की प्रतियां सौंपी। मुख्यमंत्री ने समाजों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे इन भूखण्डों पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे कर प्रस्तावित भवन तैयार करें और बेहतरीन संस्थाओं का संचालन कर समाज को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि 32 समाजों के पक्ष में भूमि आवंटन के आदेश जारी हो चुके हैं तथा शेष रहे 4-5 समाज के लिए आवंटन के आदेश भी तकनीकी त्रुटियां दूर कर शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि इन संस्थानों का तेज गति से विकास करेंगे।

श्रीमती राजे ने इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था जूनियर चेप्टर इंटरनेशनल की ओर से एक लाख सेनेट्री नेपकिन वितरित करने के अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन किया। चेप्टर की राजस्थान जोन अध्यक्ष डॉ. मेघना शेखावत के नेतृत्व में आए महिलाओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस अभियान के लिए नेपकिन की उपलब्धता सहित सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इसे कोटा संभाग में सफलतापूर्वक संचालन के बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी फैलाया जाना चाहिए।

श्रीमती राजे से अनुसूचित जाति समाज के कई प्रतिनिधिमण्डलों ने भी डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. भजनलाल रोलन और महासचिव श्री अनिल गोठवाल के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने डॉ. बीएल जाटावत को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी, विधायक श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल, श्री प्रहलाद गुंजल, श्री संदीप शर्मा, श्री भवानी सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कोटा संभाग के लोग उपस्थित थे।

जयपुर, 26 फरवरी 2018