चैमहला में सरकारी महाविद्यालय की सौगात पर किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन, जताया आभार
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा बजट वर्ष 2016-17 में झालावाड़ जिले के चैमहला में राजकीय महाविद्यालय की सौगात देने पर श्रीमती राजे एवं क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह का क्षेत्र की जनता ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
विधायक श्री रामचन्द्र सुनेरीवाल एवं जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नागर के नेतृत्व में झालावाड़ जिले से आये एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मालाएं एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधि मण्डल ने क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह का आभार भी व्यक्त किया। चैमहला में सरकारी महाविद्यालय खुल जाने से वहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक बदलाव आयेगा, जिसका लाभ बड़ी संख्या में आसपास के लोगों को भी मिलेगा।
जयपुर, 04 मार्च 2016
