मुख्यमंत्री ने भरतपुर और धौलपुर के जाट समुदाय से की शांति बनाये रखने की अपील

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भरतपुर और धौलपुर के जाट समुदाय से शांति बनाये रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सभी वर्गांे के बीच सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए संकल्पित और सभी वर्गों की समस्याओं के प्रति पूर्णतया गंभीर व संवेदनशील हैं। राज्य सरकार 36 के 36 कौम को साथ लेकर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग व आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है। उन्होंने भरतपुर व धौलपुर के जाट समुदाय से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था को न बिगड़ने दें, जिससे कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करते हुए भरतपुर-धौलपुर के जाटों से संबंधित अपनी रिपोर्ट शीघ्रातिशीघ्र दे सकें।

जयपुर, 22 फरवरी 2016