मुख्यमंत्री ने किया ’आशाएं-द जेल शॉप’ का उद्घाटन

बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं पेन्टिग्स को खरीद सकेंगे आमजन

मुख्यमंत्री ने जयपुर केन्द्रीय कारागृह परिसर में जेल में बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए खोली गई ’आशाएं-द जेल शॉप’ का फीता काट कर उद्घाटन किया।

श्रीमती राजे ने बंदियों द्वारा निर्मित सजावटी एवं फूलदार दरियों, आसन, रजाइयों, बैडकवर, वस्त्र, मसाले, अचार, कैरी बैग्स, कुशन एवं केन्द्रीय कारागृह चित्रशाला में बंदियों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग्स का अवलोकन किया और इनकी सराहना की। उन्होंने बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की डिजाइन, गुणवत्ता एवं बारीकी की सराहना की। उन्होंने जेल परिसर में पूर्णतया जैविक पद्धति से उगाई गई फल एवं सब्जियों को भी देखा। उन्होंने जेल शॉप के बाहर वॉल पेंटिंग करने वाले देवकिशन एवं अन्य बंदियों के हुनर को सराहा और उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने राजेन्द्र एवं उर्सुला जोशी फाउण्डेशन की ओर से कारागार विभाग को उपलब्ध कराए गए 145 वाटर कूलर एवं 30 आरओ का भी फीता काट कर उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय है कि बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के डिजाईन एवं उत्पादन में टेक्सटाईल क्षेत्र के विशेषज्ञ श्री मार्तण्ड सिंह एवं एनआईडी अहमदाबाद के रिटायर्ड शिक्षकों, चित्रकार श्री यशवंत श्रीवास्तव ने अहम योगदान दिया है। जयपुर जेल परिसर में पिछले एक वर्ष में 130 क्विंटल सब्जियों का उत्पादन कर इन्हें बंदियों के मेस में उपलब्ध कराया गया है। अब ये सब्जियां आशाएं विक्रय केन्द्र पर भी उपलब्ध होंगी।

उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, एसीएस गृह श्री दीपक उप्रेती, डीजीपी श्री मनोज भट्ट, डीजी जेल श्री अजीत सिह सहित पुलिस, प्रशासन एवं जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 18 जनवरी 2017