मुख्यमंत्री अब इंस्टाग्राम पर

श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम हैण्डल शुरू किया है। इस सोशल नेटवर्किंग माध्यम से राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं तथा श्रीमती राजे के आधिकारिक कार्यक्रमों के फोटो शेयर किये जायेंगे।

श्रीमती राजे का इंस्टाग्राम हैण्डल vasundhararajeofficial है। मुख्यमंत्री फेसबुक एवं ट्विटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का भी उपयोग करती हैं। उनके फेसबुक फोलोवर्स की संख्या 50 लाख से अधिक है।

मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा आमजन से इन कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया एवं सुझाव ग्रहण करने में सोशल मीडिया बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों तथा जनप्रतिनिधियों को भी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए, क्योंकि इसके माध्यम से नई पीढ़ी से जन सम्पर्क बनाने में मदद मिलती है।

जयपुर,11 जून 2016