After CM’s Directions Fire Extinguished in Udaipur Using Helicopter

एकलिंगगढ़ छावनी के पीछे भीषण आग की घटना

उदयपुर शहर में एकलिंगगढ़ छावनी के पीछे पहाड़ियों पर लगी भीषण आग पर बुधवार को हेलीकॉप्टर की सहायता से काबू पा लिया गया। हेलीकॉप्टर की सहायता से आग बुझाने का यह प्रयोग प्रदेश में पहली बार किया गया। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मंगलवार को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए और कहा कि आवश्यकता होने पर हेलीकॉप्टर का उपयोग भी किया जाए। इसके बाद सेना, जिला प्रशासन तथा वन विभाग के राहत दल ने लगातार काम करते हुए बुधवार को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

जिला कलक्टर, उदयपुर श्री रोहित गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के निर्देशों के बाद आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया गया और इससे पहाड़ी क्षेत्र पर लगी आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि आग के छावनी क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही इस पर काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आग की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित प्रशासनिक एवं आपदा विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और तुरंत प्रभाव से आग पर नियंत्रण के निर्देश दिए थे। श्रीमती राजे के निर्देशों के बाद हेलीकॉप्टर, सेना, नगर निगम तथा हिन्दुस्तान जिंक की दमकलों से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। बचाव कार्य के दौरान दो अतिरिक्त हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गये। तेज हवाओं के बावजूद राहत दल ने मुस्तैदी से जुटे रहकर आग पर नियंत्रण पा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से राहत दल को अभी भी क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये हैं।

उदयपुर/जयपुर, 29 मार्च 2017