मुख्यमंत्री ने किया कप्तान दुर्गाप्रसाद चैधरी धर्मशाला का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को अजमेर में प्रमुख स्वतंत्राता सेनानी एवं पत्राकार कप्तान दुर्गाप्रसाद चैधरी की स्मृति में निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह धर्मशाला निकट स्थित जनाना चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों और मिलने वालों के लिए उपयोगी साबित होगी।

श्रीमती राजे ने दो दिवसीय अजमेर-पुष्कर यात्रा के पहले दिन नवनिर्मित कप्तान दुर्गाप्रसाद चैधरी धर्मशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री दीनबंधु चैधरी को अपने पिता की स्मृति में धर्मशाला बनाने जैसा पुनीत कार्य करने के लिए बधाई दी।

श्री चैधरी ने बताया कि बिना लाभ उद्देश्य के शुरू की गई इस धर्मशाला में जनाना चिकित्सालय में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों एवं रिश्तेदारों को ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

इस मौके पर केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, श्री शत्राुघ्न गौतम, श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्यजन मौजूद थे।

अजमेर/जयपुर, 22 नवम्बर 2015