लोक नृत्यांगना गुलाबो, श्री पाण्डे एवं स्व. सुराणा ने राजस्थान को गौरवान्वित किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गणतंत्र दिवस पर कला के क्षेत्र में राजस्थान की लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा, स्व. प्रकाशचंद सुराणा तथा विज्ञापन एवं संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री पीयूष पाण्डे को पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्रीमती राजे ने लोक नृत्यांगना गुलाबो सपेरा, श्री पीयूष पाण्डे तथा स्व. सुराणा के परिजनों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि लोक नृत्यांगना गुलाबो ने राजस्थान के कालबेलिया लोक नृत्य को देश-विदेश में पहचान दिलाई। स्व. प्रकाशचंद सुराणा ने श्रुतिमंडल के माध्यम से प्रदेश की लोक कलाओं एवं शास्त्रीय संगीत के संरक्षण तथा उनके प्रसार में अहम योगदान दिया। इसी प्रकार श्री पीयूष पाण्डे ने विज्ञापन जगत में अपने नवाचारों से नये आयाम स्थापित किए।

जयपुर, 26 जनवरी 2016