मुख्यमंत्री की श्रीमती उशी खां के निधन पर संवेदना
जयपुर, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खां की धर्मपत्नी श्रीमती उशी खां के इंतकाल पर दुःख व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा है कि श्रीमती उशी खां की शख्सियत सहज और सरल थी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मरहूमा की रूह को जन्नते फिरदौस में जगह अता करने तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की ताकत प्रदान करने की दुआ की है।
