भामाशाह योजना में हस्तांतरित लाभ का प्रतिवेदन

पूरे प्रदेश में रविवार को ग्राम सभाओं में प्रस्तुत होगा

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट भामाशाह योजना के माध्यम से वर्ष 2015-16 में दिए गए लाभों का पहला प्रशासनिक प्रतिवेदन रविवार को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया जाएगा।

ग्राम सभाओं में भामाशाह योजना के माध्यम से लाभान्वितों को विभिन्न योजनाओं में हस्तांतरित लाभों की जानकारी पढ़कर दी जाएगी। ग्राम पंचायत में उपलब्ध पंजिका में यह जानकारी लाभार्थी स्वयं भी हासिल कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2014-15 के बजट में घोषणा की थी कि भामाशाह योजना के माध्यम से दिए गए वित्तीय लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो बार ग्राम सभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

भामाशाह योजना के तहत अभी तक प्रदेश में 1 करोड़ 16 लाख परिवारों तथा 4 करोड़ 6 लाख से अधिक व्यक्तियों का नामांकन किया जा चुका है। योजना के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, जननी सुरक्षा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना, बीपीएल सहायता राशि जैसी योजनाओं के तहत करीब 1587 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करवाई जा चुकी है। इसके अलावा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्नपूर्णा योजना में चयनित परिवारों को 2000 रूपये की सहायता राशि महिला मुखिया के बैंक खाते में जमा कराई गई है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गैर-नकद लाभ भी वितरित किये जा रहे हैं।

जयपुर, 23 अप्रेल 2016