मुख्यमंत्री ने किया भामाशाह कप का अनावरण

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 22 मई से शुरू हो रहे भामाशाह कप एवं पोस्टर का अनावरण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कप का आयोजन भाजपा जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डीडी कुमावत के नेतृत्व में किया जा रहा है।

श्रीमती राजे ने भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ग्रामीण गौरव पथ योजना आदि आमजन के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए टी-शर्ट, केप, रिबन और साड़ी भी लॉन्च की।

कुमावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि भामाशाह कप में 628 क्रिकेट टीमे, 32 बॉलीबाल और 32 कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी। इस कप में टीमों के नाम राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित होंगे।

इस दौरान भाजपा जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डीडी कुमावत, महामंत्री कमल चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बैरवा, जयपुर देहात जिले के सभी 32 मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

जयपुर, 13 मई 2016