राज्य में आयुर्वेद सलाहकार बोर्ड का गठन होगा

राज्य में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को और अधिक बढ़ावा देने के लिये एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया जायेगा, जिसमें देश के जाने-माने आयुर्वेदिक विशेषज्ञ शामिल किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयुर्वेद विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में आयुर्वेद की तर्ज पर राजस्थान में भी आयुर्वेद पर्यटन की व्यापक सम्भावनाएं हैं। रिसर्जेंट राजस्थान समिट को देखते हुए इस दिशा में निवेश आकर्षित करने के सभी प्रयास किये जायें।

श्रीमती राजे ने राज्य में शीघ्र आयुष नीति बनाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि इसमें आयुर्वेद फार्मेसी सेक्टर में पी.पी.पी. के माध्यम से निवेश आकर्षित करने के दृष्टिकोण को सम्मिलित किया जाये। उन्होंने हर्बल गार्डन कार्यक्रम को और अधिक विस्तार देने पर बल देते हुए कहा कि इसमें राष्ट्रीय बागवानी मिशन, वन विभाग एवं कृषि उपज मण्डियों को भी जोड़ा जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति कार्यक्रम ’नया सवेरा’ को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जोड़कर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में इस कार्यक्रम को और अधिक विस्तार दिया जाये। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग राजस्थान में एक ब्लाॅक चिन्हित कर वहां आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मलेरिया उन्मूलन के लिये कार्य करे।

श्रीमती राजे ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन की गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिये ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपेथिक चिकित्सा क्षेत्र में स्पेश्यलिटी विकसित करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने योग को आयुर्वेद तथा संस्कृत विश्वविद्यालय से जोडते हुए विभाग के पंचकर्म केन्द्रों को वेलनैस सेन्टर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को राज्य, जिला, ब्लाॅक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी रूप से मनाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि राज्य में इस दिन करीब 35 लाख लोग योग कार्यक्रम से जुड़ेंगे। स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों का इसमें व्यापक सहयोग लिया जायेगा।

बैठक मेें चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, मुख्य सचिव श्री सी.एस.राजन, प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद श्री संजय दीक्षित, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री मुकेश शर्मा, शासन सचिव आयोजना श्री अखिल अरोरा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 16 जून 2015

DSC_1473