मुख्यमंत्री ने टीम डूंगरपुर, देवली, लाडनूं, करौली तथा प्रतापगढ़ को किया सम्मानित

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को उदयपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों, जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया।

श्रीमती राजे ने डूंगरपुर को खुले में शौच मुक्त करने पर वहां के जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, नगर परिषद सभापति श्री केके गुप्ता तथा आयुक्त श्री दिलीप गुप्ता को सम्मानित किया। इसी प्रकार देवली को खुले में शौच मुक्त करने के लिए वहां के उपखण्ड अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन व अधिशाषी अधिकारी श्री जर्नादन शर्मा को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने सफाई व्यवस्था, पॉलीथीन प्रतिबन्ध एवं हैरिटेज संरक्षण के लिए टीम नागौर की ओर से लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी श्री मुरारी लाल, अध्यक्ष नगरपालिका लाडनूं, श्रीमती संगीता पारीक एवं अधिशाषी अधिकारी श्री भगवान सिंह को तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर करौली श्री मनोज कुमार शर्मा, नगरपालिका करौली के सभापति श्री राजाराम गुर्जर एवं कार्यवाहक आयुक्त श्री खेमराज मीणा को सम्मानित किया। इसी प्रकार प्रतापगढ़ में कचरे से जैविक खाद बनाने एवं घर-घर कचरा संग्रहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा गिरी, नगरपालिका प्रतापगढ़ के सभापति श्री कमलेश दोषी एवं आयुक्त श्री दीपक नागर को सम्मानित किया गया।

टीम डीएलबी भी सम्मानित

श्रीमती राजे ने स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं के उत्कृष्ट सम्पादन के लिए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री पवन अरोड़ा, परियोजना निदेशक श्री एसआर मीणा, वरिष्ठ नगर नियोजक श्री आर.के. विजयवर्गीय, सहायक अभियन्ता श्री ओपी काला, सीएमएआर की समन्यक डॉ हिमानी तिवाड़ी एवं एलईडी लाइट्स के लिए श्री एमके बैरवा को सम्मानित किया।

इन स्वयंसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित

कार्यशाला में स्वच्छता एवं कच्ची बस्ती सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जागृति स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष श्री जेके जाजू, सामुदायिक सहभागिता एवं शौचालय निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च की सुश्री पुनम कुलश्रेष्ठ तथा स्वच्छ भारत मिशन में जनसहभागिता के लिए कट्स इन्टरनेशनल जयपुर के श्री जॉर्ज चेरियन एवं श्री अमरदीप सिंह तथा जागृति फाउण्डेशन के श्री अनिल त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।

जयपुर/उदयपुर, 22 दिसम्बर 2016