मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगी ‘‘कार्टिस्ट आॅटो आर्ट’’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार को सुबह 11 बजे नगर निगम जयपुर की ओर से रिसर्जेंट राजस्थान के अवसर पर अल्बर्ट हाॅल रामनिवास बाग में आयोजित ‘‘कार्टिस्ट आॅटो आर्ट’’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। समारोह की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत करेंगे।

नगर निगम जयपुर द्वारा राजस्थान की लोक कलाओं की ओपन आर्ट गैलरी के अगले चरण में 18 से 22 नवम्बर तक शहर में चार स्थानों एयरपोर्ट, हवामहल, जलमहल की पाल एवं अल्बर्ट हाॅल पर ‘‘कार्टिस्ट आॅटो आर्ट’’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

‘‘कार्टिस्ट आॅटो आर्ट’’ प्रदर्शनी में आॅटो मोबाइल से संबंधित 300 पेंटिंग्स एवं 15 फुट ऊंचाई वाली तारों से बनी दो आॅटो कला-कृतियों एवं विन्टेज कारों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही इसमें 100 आॅटो रिक्शा पर राजस्थानी कला की विभिन्न विधाओं को दर्शाया जायेगा।

इस अवसर पर आॅटो रिक्शा रैली भी निकाली जायेगी, जिसे मुख्यमंत्री झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। यह रैली अल्बर्ट हाॅल से जौहरी बाजार, बड़ी चैपड़, छोटी चैपड़, किशनपोल बाजार होते हुए पांचबत्ती से शहीद स्मारक विधानसभा पहुंचकर सम्पन्न होगी।

‘‘कार्टिस्ट आॅटो आर्ट’’ प्रदर्शनी के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी कला की जानकारी मिल सकेगी। इससे शहर के पर्यटन व्यवसाय को लाभ मिलेगा और लोक कलाओं को नई पहचान मिल सकेगी।

जयपुर 17 नवम्बर 2015