मुख्यमंत्री ने खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों को सफाईकर्मी रखने की सौगात दी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ’’खुले में शौच से मुक्त’’ होने वाली प्रदेष की ग्राम पंचायतों में साफ सफाई बनाए रखने हेतु प्रति 150 परिवारों पर मनरेगा के तहत दो सफाई कर्मचारी लगाए जाने की सौगात दी।

श्रीमती राजे शुक्रवार को जिले में पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत अन्ताना में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत माॅडल तालाब के गहरा करने के कार्य में श्रमदान के बाद उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने दैनिक दिनचर्या में पानी को व्यर्थ बहाने की आदतें बदलने का आव्हान करते हुए भविष्य के लिए जल बचाने एवं जल संरक्षण कार्य में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए ग्रामीण गौरव पथ एवं किसान गौरव पथ के निर्माण से कीचड़ एवं आवागमन की समस्या से निजात मिली है। इसी तर्ज पर जल स्वावलम्बन अभियान में निर्मित होने वाले जल स्रोतों में वर्षा के पानी का संरक्षण होने से गांव आत्मनिर्भर बनेंगे।

श्रीमती राजे ने कहा कि अटरू क्षेत्र के गांवों के लिए शेरगढ़ बांध से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के तहत पूर्व में स्वीकृत 80 करोड़ के अलावा 15 करोड़ का प्रावधान और किया गया है। यह कार्य समय पर पूरा होने से पेयजल समस्या से स्थाई छुटकारा मिलेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत अन्ताना में 88 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही ग्रामीणों से सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया।

बेटियों के नाम लगायें पौधे

मुख्यमंत्री ने अन्ताना में कहा कि प्रदेष भर में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जलस्रोतों के कार्यों पर आने वाले बरसात के मौसम में चारों ओर बेटियों एवं घर की महिलाओं के नाम पर सभी ग्रामीण मिलकर फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं। इससे घर में बेटी के पैदा होने पर मनाई जाने वाली खुषी में बढ़गी एवं पौधों के बढ़ने के साथ ही बेटियों का मान भी बढता रहेगा।

अगड़े-पिछड़ों का भेद नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास से अछूते रहे क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़ एवं झालावाड़ जैसे पिछडे़ जिलों में पेयजल, सिंचाई, सड़कों के विस्तार एवं आधारभूत विकास की आवष्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। इससे अगड़े एवं पिछड़ों का भेद समाप्त होकर सम्पूर्ण राज्य का चहूंमुखी विकास होगा।

गैंती फावड़ा चलाकर किया श्रमदान

श्रीमती राजे ने अडानी पावर लि. द्वारा सीएसआर के तहत माॅडल तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा गैंती व फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को श्रमदान करने की प्रेरणा दी। अडानी समूह द्वारा अन्ताना तालाब की गहराई बढ़ाने के कार्य, फुटपाथ निर्माण तथा पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा तथा क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने भी श्रमदान किया।

मुख्यमंत्री ने श्रीमती पन्नी बाई के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री स्व. चतुर्भुज वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पन्नीबाई के घर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं श्रद्धांजली दी। श्रीमती राजे ने स्व. पन्नी बाई के पुत्रों श्री अजेन्द्र नागर व श्री हेमेन्द्र नागर को ढाढ़स बंधाते हुए स्व. चतुर्भुजजी के समय की यादें ताजा की। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह, जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, सांगोद विधायक श्री हीरालाल नागर एवं पंचायत समिति सदस्य श्री बलराम नागर भी उपस्थित रहे।

जयपुर/बारां 22 अपे्रल 2016