विभिन्न बोर्ड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन मोरवाल के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए केश कला व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मुलाकात की और बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री सुरेश सेन, श्री प्रहलाद सेन, श्री सुनील भाटी, श्री मोहनलाल धांधल आदि सदस्यों ने माला पहनाकर श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। श्री मोरवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयासों से प्रभावित होकर इस व्यवसाय में भी कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा।

इससे पहले श्रीमती राजे से मंगलवार को राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जगमोहन बघेल ने मुलाकात की और नियुक्ति के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री ने श्री बघेल को बधाई दी और उनके साथ धौलपुर से बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी समाजों और सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और कहा कि हम सब विकास के लिए राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

मुख्यमंत्री से मंगलवार को गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी के नेतृत्व में रेबारी समाज के लोगों ने मुलाकात की। इन लोगों ने श्री गोर्वधन राईका को राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष तथा श्री भूपेन्द्र देवासी को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ग से जुडे़ लोगों के हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में हर संभव सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। रेबारी समाज के लोगों ने समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरा रेबारी समाज राज्य सरकार के साथ है।

जयपुर, 21 दिसम्बर 2016