बिजली के संबंध में किसानों के हित में फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री से मिले जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बिजली की समस्याओं को लेकर आज प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। प्रमुख रूप से नागौर, सीकर तथा झुन्झुनूं जिले के अलावा बीकानेर संभाग के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, विद्युत राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह के अलावा नागौर जिले से परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरीश कुमावत तथा नागौर जिले के कार्यकर्ता, सीकर जिले से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री बंशीधर खण्डेला, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजोर, विधायक श्री रतन जलधारी, श्री गोवर्धन वर्मा, सीकर यूआईटी चेयरमेन श्री हरिराम रिणवा तथा सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज सिंघानिया, बीकानेर संभाग से पंचायतराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप, पूर्व सांसद श्री राम सिंह कसवां तथा विधायक श्री किशनाराम नाई एवं झुन्झुनूं के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर बिजली के संबंध में किसानों के हित में फैसला लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बात सुनी।

जयपुर, 17 फरवरी 2017