Create a tobacco-free society together – world no tobacco day

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई)

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) के अवसर पर जीवन में तम्बाकू उत्पादों से पड़ने वाले विपरीत प्रभावों को रोकने के लिए इनका सेवन नहीं करने की अपील की है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि तम्बाकू के सेवन से न केवल शारीरिक हानि होती है अपितु इंसान आर्थिक रूप से भी पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू निषेध समाज की संरचना करने की दिशा में राज्य सरकार अनेक कार्यक्रमों के जरिए प्रयास कर रही है। हमारे इन प्रयासों में समाज की भागीदारी की भी महती आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि स्वस्थ जीवन होगा तो हम सभी अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर देश-प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आमजन को तम्बाकू सेवन करने से रोकने के लिए प्रेरित करें, जिससे हम इसके दुष्प्रभावों को रोक सकें।

जयपुर, 31 मई 2016