मुख्यमंत्री ने किया लोक परिवहन सेवा के पोस्टर का विमोचन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान लोक परिवहन सेवा के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन एवं परिवहन आयुक्त श्रीमती गायत्री राठौड़ भी उपस्थित थीं।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीयकृत मार्गाें पर निगम के साथ-साथ निजी बसों का संचालन अनुज्ञात किए जाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के अनुसार निर्धारित शर्तांे के अनुरूप निजी बस संचालन के परमिट देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस पोस्टर में निजी बस संचालकों को परमिट दिए जाने की समस्त शर्तांे, लाॅगो एवं अन्य नियमों सहित समस्त जानकारी उपलब्ध है।
जयपुर, 14 सितम्बर 2015
